जयपुर : युवक के कान में फट गया ब्लूटूथ ईयरफोन और बहने लगा खून, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

By: Ankur Fri, 06 Aug 2021 8:06:21

जयपुर : युवक के कान में फट गया ब्लूटूथ ईयरफोन और बहने लगा खून, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

आज के समय में अधिकतर युवा अपने कान में ईयरफोन लगाकर घूमते हुए दिखाई देते है। लेकिन आज राजधानी जयपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जो बेहद डराने वाला हैं क्योंकि यहां एक युवक के कान में ब्लूटूथ ईयरफोन फट गया और उसके कान से खून बहने लग गया था। इस हादसे के बाद युवक की मौत हो गई। हैरान करने वाला यह मामला जयपुर के चौमूं क्षेत्र का है। हांलाकि डॉक्टर का कहना हैं कि युवक की जान कार्डियक अरेस्ट से गई हैं। पूरे मामले में अस्पताल के डॉक्टर एलएन रुंडला का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि मौत की वजह संभवत: कार्डियक अरेस्ट है। डॉक्टर के मुताबिक, अचानक ब्लूटूथ ईयरफोन के कानों में फटने से राकेश नागर को अटैक आया। इससे उसने दम तोड़ दिया। घटना का पता चलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

ईयरफोन के फटने से हुई आवाज के कारण युवक को कर्डियक अरेस्ट आ गया होगा। शुक्रवार दोपहर जयपुर के सीकर हाईवे पर उदयपुरिया गांव निवासी राकेश नागर (28) शुक्रवार दोपहर घर पर ही था। वह ब्लूटूथ ईयरफोन से ही फोन आने पर बात करता था। मनोरंजन के लिए गाना भी ईयरफोन से ही सुनता था। हादसे के समय भी राकेश ने कान में ईयरफोन लगा रखा था। अचानक ईयरफोन कान में ही फट गया। ईयरफोन फटने के बाद राकेश के कानों से खून बहने लगा। वह अचेत होकर गिर पड़ा। तब परिजनों ने उसको संभाला और सिद्धि विनायक हॉस्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला कार्डियक अरेस्ट का है।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली : आज रही साल की सबसे कम कोरोना संक्रमण दर जबकि मृत्युदर काफी ऊपर

# उत्तराखंड : 29 नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले 48 मरीज हुए रिकवर, 500 के करीब पहुंचे सक्रिय मामले

# उत्तरप्रदेश : पति के पागलपन ने खतरे में डाली पत्नी की जिंदगी, चरित्र पर शक हुआ तो ली अग्नि परीक्षा

# कोल्ड ड्रिंक पीने से 13 साल की बच्ची की हुई मौत, पोस्टमार्टम में सामने आई बात

# Tokyo Olympic : महिला हॉकी टीम के कोच ने दिया इस्तीफा, दीपक के कोच ने रेफरी पर किया हमला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com